सड़क हादसे में स्वर्ण व्यवसाई घायल, हालत गंभीर
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7. बुधवार सुबह क्षेत्र के मयारी मोड़ के पास बाइक सवार स्वर्ण व्यवसाई सड़क हादसे में घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि समोधपुर गांव निवासी स्वर्ण व्यवसाई पुष्पराज सेठ के दो बेटों की आगामी 24 व 26 अक्टूबर को वर रक्षा कार्यक्रम होना है।उसी सिलसिले में किसी काम से बुधवार सुबह सूरापुर की तरफ बाइक से जा रहे थे।

वे मयारी मोड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए रफूचक्कर हो गया। इधर उस हादसे में वे गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उन्हें स्थानीय सीएचसी ले गयी, जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनको शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।







