समाजवादी पार्टी से तीन विधायक निष्कासित
लखनऊ।
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी ने बड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों और जनहित से विपरीत आचरण के चलते तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई संगठन की समाजवादी सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक विचारधारा की रक्षा के लिए की गई है।

निष्कासित विधायकों में अभय सिंह विधायक, गोशाईगंज, राकेश प्रताप सिंह विधायक गौरीगंज, मनोज कुमार पाण्डेय विधायक, ऊंचाहार शामिल हैं। पार्टी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि यह सभी नेता सांप्रदायिक, विभाजनकारी और नकारात्मक विचारधारा, तथा किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और पीडीए विरोधी रुख अपनाने वालों का समर्थन कर रहे थे, जो समाजवादी पार्टी की मूल विचारधारा के सर्वथा विपरीत है।

इन विधायकों को आत्मचिंतन और व्यवहार परिवर्तन हेतु एक सीमित अवधि दी गई थी, जिसे‘अनुग्रह अवधि’कहा गया।इस अवधि के पूर्ण होने के बाद भी कोई सकारात्मक परिवर्तन न देखने के कारण इन पर यह कार्रवाई की गई है। कुछ अन्य विधायकों को भी चेतावनी दी गई है, लेकिन उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उनकी समयसीमा स्थगित है। समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी जनविरोधी या समाजवादी मूल्यों से भटके हुए किसी भी व्यक्ति को पार्टी में कोई स्थान नहीं मिलेगा। पार्टी का कहना है कि वह धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और जनकल्याण की नीतियों से कोई समझौता नहीं करेगी।