सम्पादक मण्डल जौनपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न
# राकेश कान्त पाण्डेय अध्यक्ष व अरविन्द पटेल महासचिव निर्वाचित
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में गुरुवार को सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जौनपुर इकाई का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। चुनाव में राकेश कान्त पाण्डेय को जिलाध्यक्ष, अरविन्द पटेल को जिला महासचिव पद पर निर्वाचित किया गया।

निर्वाचन के उपरांत उपस्थित साथियों ने दोनों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम में संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, शम्भूनाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष रामजी जायसवाल, महासचिव छोटे लाल सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. बृजेश यदुवंशी, डॉ. प्रमोद वाचस्पति, डॉ. नौशाद अली, वीरेन्द्र सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, स्वदेश कुमार, अनिल गौतम, महेन्द्र प्रजापति, सूरज साहू, अमित शुक्ला, रामचन्द्र नागर, लालजीत डेमोस, रविन्द्र श्रीवास्तव, मो. रऊफ सहित बड़ी संख्या में सम्पादक मौजूद रहे।