14.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
              ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण व सरकारी संस्थानों में सोमवार को 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।तहसील में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ देवेंद्र सिंह, बीआरसी पर बीईओ विनोद मिश्रा, फूलपुर थाना परिसर में इंस्पेक्टर अतुल सिंह, सिंधोरा थाना परिसर में ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।
ग्राम विद्यापीठ इंटर कालेज गरखड़ा में विधायक डॉ. अवधेश सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर में वरिष्ठ कंसल्टेंट फिज़ीशियन डॉ. सूर्य भान सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रबंधक  संजीव सिंह, प्रधानाचार्य  राम अनुज यादव, उप-प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह रहे।इसके अलावा खालिसपुर स्थित सन्त नारायण बाबा इंटर कालेज में प्रबन्धक श्रीप्रकाश मिश्रा, कथौली स्थित मां शारदा महिला महाविद्यालय में प्रबन्धक राखी सिंह, दबेथुवा स्थित श्री देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज में विद्या सागर राय ने ध्वज फहराया।
एग्रो पार्क स्थित औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीज सोसायटी के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा क्षेत्र के प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय में तिरंगे को शान से फहराया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और देश के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना को और भी प्रबल किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पुलिस वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, सीओ समेत तीन घायल

पुलिस वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, सीओ समेत तीन घायल सोनभद्र।  तहलका 24x7           ...

More Articles Like This