साइबर अपराधी ने जेल भेजने की धमकी देकर मांगे साढ़े 11 हजार
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जफराबाद कस्बे के रसूलाबाद मुहल्ला निवासी युवक को साइबर अपराधी ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाकर साढ़े 11 हजार रुपये की मांग कर डाली। रकम न देने पर आरोपी ने युवक को जेल भिजवाने की धमकी दी।मिली जानकारी के अनुसार मो. शाहिद उर्फ शानू के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने शानू से कहा कि वह फेसबुक पर अश्लील वीडियो देखता है।

जब शानू ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह केवल रील आदि देखता है, तब आरोपी उस पर दबाव बनाने लगा और कहा जेल जाने से बचना चाहते हो तो तुरंत 11,500 रुपये मेरे द्वारा भेजे गए स्कैनर पर जमा करो, वरना पुलिस तुम्हारे घर पहुंच जाएगी और मुकदमा दर्ज होगा। कॉल करने वाला लगातार गाली-गलौज भी करता रहा। भयभीत शानू ने फोन काट दिया और पूरी घटना परिचितों को बताई। जब परिचितों ने उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिला।