20.1 C
Delhi
Wednesday, November 12, 2025

सामूहिक विवाह समाज में समानता व सौहार्द का देता है सन्देश: संजय विश्वकर्मा

सामूहिक विवाह समाज में समानता व सौहार्द का देता है सन्देश: संजय विश्वकर्मा

# ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह 7 दिसम्बर को

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
              सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदना को समर्पित ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आगामी रविवार, 07 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। आयोजन मोहम्मद हसन कलेज के मैदान में किया जाएगा।कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के निर्धन एवं जरुरतमंद परिवारों के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवाह धूमधाम से कराया जाएगा।
ट्रस्ट की ओर से यह आयोजन “शर्म नहीं, स्वाभिमान” के भाव के साथ किया जा रहा है।जिससे सामाजिक समानता, सौहार्द और सहयोग की भावना को बल मिले। खेतासराय नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने कहा कि ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह समारोह न केवल आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के लिए संबल है, बल्कि यह समाज में समानता, एकता और सद्भाव का प्रतीक भी है।
ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और मानवीय रिश्तों को मजबूत करने का कार्य करते हैं। व्यापार मण्डल इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग देगा। ट्रस्ट की ओर से जनसहयोग की अपील की गई है।आयोजकों ने कहा है कि जो भी इस महायज्ञ में सहयोग देना चाहता है, वह विवाह योग्य युवक युवतियों के माता-पिता या आयोजन समिति के सदस्यों से सम्पर्क कर सकता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी शाहगंज, जौनपुर।  एखलाख खान तहलका 24x7                स्टाम्प...

More Articles Like This