14.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

सिपाही की बीबी से साथी जवान करता था बात, इंसास की पूरी मैग्जीन ही कर दी खाली

सिपाही की बीबी से साथी जवान करता था बात, इंसास की पूरी मैग्जीन ही कर दी खाली

# पुलिस लाइन में चली गोली का हुआ खुलासा

बेतिया, बिहार। 
तहलका 24×7
              जवान को अपनी बीबी के साथ साथी जवान का बातचीत करना इतना नागवार गुजरा कि इंसास की पूरी मैग्जीन ही उस पर खाली कर दी। पिछले दिनों पुलिस लाईन में दो जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार के बेतिया जिले की पुलिस लाइन में सिपाही सोनू पर जवान सर्वजीत ने गोलियों की बौछार कर दी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी सिपाही सर्वजीत ने अपनी सर्विस रायफल से सोनू को 11 गोलियां सिर्फ इसलिए मार दीं क्योंकि वह उसकी पत्नी से मोबाइल पर बात करता था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जवान सोनू, सर्वजीत की पत्नी से फोन पर अक्सर बातचीत करता था, जिसे लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। पुलिस के मुताबिक 2017 से ही दोनों सिपाहियों की दोस्ती थी। दोनों की पहली पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी और समय के साथ उनके पारिवारिक संबंध भी बन गए थे। लेकिन जब 2024 में सर्वजीत की शादी कैमूर में हुई और उसकी पत्नी शादी के बाद अक्सर बेतिया आने लगी, तब से सोनू के उसकी पत्नी से संबंध गहरे होने लगे। सितंबर 2024 में एक बार सर्वजीत ने सोनू को अपनी पत्नी के साथ देखा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और सर्वजीत ने उसे चेतावनी भी दी थी कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे।
लेकिन पुलिस के अनुसार, सोनू ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।घटना वाले दिन दोनों ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी सोनू के मोबाइल पर सर्वजीत की पत्नी का कॉल आ गया। यह देख सर्वजीत आपा खो बैठा और अपनी सर्विस रायफल इंसास से सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि सोनू को सामने से 11 गोलियां मारी गईं। हत्या के बाद आरोपी सिपाही सर्वजीत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं मृतक सोनू के परिजनों ने सर्वजीत के लगाए आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से झूठ पर आधारित है। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। गौरतलब है कि मृतक सोनू भी शादीशुदा था और उसकी पत्नी वन विभाग में पदस्थ है। उसके दो बच्चे भी हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This