सीएचसी में सीपीआर प्रशिक्षण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रफीक फारूकी द्वारा डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, ट्रेनी छात्रों, नर्सेज, वार्ड ब्वॉय तथा उपस्थित जनता को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि समय पर सीपीआर देने से मरीज की जान बचाई जा सकती है।कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया।

डॉ. फारूकी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दैनिक कार्यों से अलग हटकर असामान्य व्यवहार करता है तो यह मानसिक बीमारी का संकेत हो सकता है। इसे भूत-प्रेत का प्रभाव मानना अंधविश्वास है। उन्होंने सभी से ऐसे मामलों में चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की।कार्यक्रम में डॉ. हरिओम मौर्या, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. राकेश, चीफ फार्मासिस्ट जेपी पाण्डेय सहित अन्य स्टाफ व जनसामान्य उपस्थित रहे।







