सीएनजी गैस लदे ट्रक से टकराकर ट्रक खाई में पलटा
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
गुरैनी के पास रविवार की सुबह सीएनजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा कर दूसरा ट्रक खाई में पलट गया। घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।सीएनजी गैस लदे ट्रक के चालक राजकुमार के अनुसार वह अपना ट्रक लेकर जौनपुर की तरफ जा रहा था।

गुरैनी के पास पहुंचा था कि सामने से एक ट्रक तेजी से आ रहा था। ट्रक चालक नींद में लग रहा था। अनियंत्रित ट्रक सामने आते देख उसने अपने ट्रक को नियंत्रित किया। इस बीच सामने से आ रहा ट्रक टकराते हुए खाई में पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।








