सीढ़ी पर बैठे सर्प ने विवाहिता का डंसा, मौत
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के बीरी शमसुद्दीनपुर गांव में सर्पदंश से एक विवाहिता युवती की मौत हो गयी। मनहूस खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने शव का दाह संस्कार गोमती तट के शेखूपुर सुतौली घाट पर कर दिया।

उक्त गांव निवासी रामलाल राजभर की 26 वर्षीया पुत्री पूजा पति से सम्बन्द्ध विच्छेद के उपरांत मायके में रह रही थी। रात में वह छत पर सो रही थी। देर रात प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए नीचे उतर रही थी, उसी समय सीढ़ी के अंतिम पायदान पर बैठे सर्प ने उसे डंस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय लाए। जहां उपचार के दौरान दूसरे दिन अलसुबह महिला ने दम तोड़ दिया।








