सूदखोरों से तंग आकर आभूषण कारीगर ने दे दी जान
# ब्याजखोरों ने रात में घर आकर की मारपीट, गहने रुपए ले गए, मां बोली- छत पर पड़ा मिला शव
वाराणसी।
तहलका 24×7
क्षेत्र के सोराकुआं में एक आभूषण कारीगर ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी शुभम सामंत उर्फ बिट्टू (28) के रुप में हुई है, जो पिछले चार साल से वाराणसी में आभूषण बनाने का काम कर रहा था।मृतक की मां रेखा सामंत ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने डेढ़ किलो सोना ब्रह्मा घाट निवासी संतोष सेठ से सूद पर लिया था, लेकिन ब्याज समेत अब तक लगभग तीन किलो सोना और अतिरिक्त पैसे लौटा चुका।

इसके बावजूद संतोष और उसके परिवार के लोग बार-बार धमकाने और प्रताड़ित करने आते थे। बुधवार रात करीब 11 बजे संतोष सेठ, उसका बेटा, पत्नी, मामा और अन्य लोग घर पहुंचे और शुभम के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे। आरोप है कि उन्होंने अलमारी से आभूषण, नकदी और एक डायरी भी ले ली। थोड़ी देर बाद शुभम अपने कमरे में मृत पाया गया, उसके मुंह से झाग निकल रहा था।

मां की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संतोष सेठ, उसकी पत्नी मीरा, बेटी खुशी और बेटे अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है और बरामद आभूषण व अन्य सामान को कब्जे में ले लिया गया है। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि मृतक ने अपने मोबाइल में आरोपियों का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।