40.6 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

स्कूल बस-पिकअप की टक्कर में पांच बच्चे घायल

स्कूल बस-पिकअप की टक्कर में पांच बच्चे घायल

# पुलिस ने सभी बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के बाद भेजे गए घर

जौनपुर।  
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूल की मिनी बस में तेज रफ्तार पिक अप ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार पांच बच्चों को हल्की चोटें आईं। बस और पिकअप के चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सोमवार की सुबह भारतीय इंटर कॉलेज बजरंग नगर डोभी की स्कूल बस बच्चों को लेकर कॉलेज के लिए जा रही थी, तभी आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और स्कूल बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में कुल 25 बच्चे सवार थे। जिसमें पांच बच्चों को मामूली चोट आई। वहीं एक छात्रा के हांथ में फैक्चर बताया जा रहा है। सभी को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अन्य बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया। पिकअप गाड़ी व स्कूली बस ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। दोनों चालकों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भिजवा दिया।
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली वैन और पिक अप में टक्कर हो गयी थी। स्कूल वैन में सवार पांच बच्चों को मामूली चोटें आई है। इलाज के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37436415
Total Visitors
643
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर 

कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय लाइन हाजिर  शाहगंज, जौनपुर।  सौरभ आर्य  तहलका 24x7               कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे...

More Articles Like This