13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

हथियार तस्करी गैंग का पर्दाफाश, असलहों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार

हथियार तस्करी गैंग का पर्दाफाश, असलहों के जखीरे के साथ दो गिरफ्तार

# एसटीएफ लखनऊ और महराजगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, मोबाइल, बाइक बरामद

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
                जनपद की महराजगंज पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने  डड़वा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया। दोनों अपराधी प्रतापगढ़ जनपद के निवासी हैं और हथियारों की तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय अवैध असलहा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय पुलिसबल और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने डड़वा मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली पुत्र लालजी तिवारी निवासी ग्राम उसरौली, पोस्ट पठकौली, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ व राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी ग्राम ताला, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ के रुप में हुई।
दोनों के विरुद्ध थाना महराजगंज में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी रही।पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल 7.65 मिमी मैगजीन सहित, 1 रिवॉल्वर .32 बोर, 3 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस 7.65 मिमी, 4 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल नं0 UP 72 BU 9123 बरामद करने का दावा किया। असलहों की कीमत और स्रोत को लेकर जांच जारी है। इनका उपयोग किन आपराधिक घटनाओं में हुआ या होने वाला था, पुलिस इसकी जानकारी भी खंगाली जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This