36.7 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली युवती गिरफ्तार 

हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली युवती गिरफ्तार 

# सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फंसाती थी नवयुवकों को

बरेली।
तहलका 24×7 
           किला पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। युवती अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर नव युवकों से दोस्ती करती थी। उसके बाद युवकों को एकांत में बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करती थी। इस बीच युवती का दोस्त मोबाइल से वीडियो बनाता था। उसके बाद युवकों को फंसाने की धमकी देते हुए रुपये वसूले जाते थे। युवती अभी तक तीन लोगों को फंसाकर रुपये वसूल चुकी है। थाना क्षेत्र के एक युवक से मोबाइल और बाइक भी ठग चुकी थी।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार सीबीगंज के एक गांव निवासी पूनम मौर्य पहले सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती करती थी। उसके बाद युवकों को अश्लील फोटो भेजती थी। जिसके बाद युवकों को एकांत स्थान पर बुलाती थी। यहां पर छिपकर वीडियो बना लिए जाते थे। उसके बाद पीड़ित युवक को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने और पुलिस में कराई थी। शिकायत करने की बात कहकर 50 हजार से एक लाख रुपये की डिमांड करती थी। डिमांड पूरी न होने पर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने थाने में केस दर्ज कराया था। उससे युवती ने अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल और बाइक ले ली। पुलिस युवती के साथी दिलशाद की तलाश कर रही है। बरेली में पिछले 15 दिन पहले भी हनीट्रैप से जुड़ा मामला आया था। इसमें दूसरे गैंग की महिला ने पीलीभीत में तैनात एसओ के खिलाफ बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37417599
Total Visitors
841
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This