हाईकोर्ट कर्मी के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड, बैंक मैनेजर पर आरोप
लखनऊ।
तहलका 24×7
हाईकोर्ट लखनऊ में तैनात सीनियर एकाउंटेंट आलिया खातून के नाम पर करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक्सिस बैंक में तैनात एक असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने उनके नाम से फर्जी खाता खोलकर करोड़ों का लेनदेन किया और यहां तक कि एक मर्सिडीज़ कार भी खरीद ली।

पीड़िता आलिया खातून का कहना है कि कुछ वर्ष पहले आरोपी ने उनका एकाउंट एचडीएफसी बैंक में खुलवाया था। उन्होंने बाद में खाता बंद कराने के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन आरोपी ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलकर उसी खाते से लगातार ट्रांजेक्शन जारी रखा। आलिया ने इस संबंध में गुडंबा थाने में तहरीर दी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पूरा मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित एचडीएफसी बैंक से जुड़ा बताया जा रहा है।

वहीं इसी तरह का एक और मामला लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से सामने आया है। यहां के निवासी मिर्ज़ा अजहर बेग के एचडीएफसी बैंक खाते से 17 अक्टूबर 2025 को दो लाख रुपये निकल गए। अजहर का कहना है कि उन्होंने न तो कोई यूपीआई खाता बनाया था और न ही किसी ओटीपी की जानकारी मिली। मामला दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम टीम और काकोरी थाना पुलिस की सक्रियता से रकम की वापसी शुरु हो गई है। पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पूरा पैसा वापस मिलेगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।








