35.1 C
Delhi
Friday, May 17, 2024

हाईकोर्ट की बेंच होनी चाहिए सभी कमिश्नरी हेडक्वार्टर पर- मो. अरशद ख़ान

हाईकोर्ट की बेंच होनी चाहिए सभी कमिश्नरी हेडक्वार्टर पर- मो. अरशद ख़ान

लखनऊ।
फैज़ान अंसारी
तहलका 24×7
               जिस देश में न्याय नहीं होता वहां अमन कायम नहीं हो सकता, न्याय सस्ता, सबके लिए सुलभ, कम समय में और सबकी पहुंच अंदर होना चाहिए। देश के सभी राज्यों में एक हाईकोर्ट है, और एक या दो बेंच है, जिससे सभी स्टेट के लोगों को प्राब्लम होती है।

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट है, सिर्फ लखनऊ में एक बेंच है, पूरे प्रदेश के लोगों को हाई कोर्ट में जमानत के लिए या मुकदमा लड़ने के लिए इलाहाबाद जाना पड़ता है, पहले उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में था तो पहाड़ के लोगों को इलाहाबाद आना पड़ता था, अब उत्तराखंड अलग हो गया। फिर भी मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से लेकर झांसी, महोबा, बुंदेलखंड, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, सोनभद्र, बनारस, मिर्जापुर के लोगों को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाना पड़ता है। जो बहुत दूर भी है और बहुत महंगा है। उत्तर प्रदेश में बराबर आंदोलन चलता है कि मेरठ में हाई कोर्ट की बेंच होनी चाहिए। आगरा के अधिवक्ता आंदोलन चलाते हैं कि आगरा में हाई कोर्ट की बेंच होनी चाहिए, इलाहाबाद के वकील आंदोलन चलाते हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट इलाहाबाद में रहे और कहीं हाईकोर्ट की बेंच नहीं होनी चाहिए ताकि सारी आमदनी इलाहाबाद के वकीलों को मिले। उन्हें न्याय दिलाने की कम चिंता है, केस हासिल करने की ज्यादा चिंता है।

मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक एंव पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व विधायक अरशद खान ने बताया कि हम 25 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं कि देश के सभी राज्यों में हाई कोर्ट की बेंच कमिश्नरी हैडक्वाटर पर होनी चाहिए। कमिश्नरी हेडक्वार्टर पर हाई कोर्ट की बेंच बनाने के लिए बहुत बड़ा हाल हो, बहुत बड़ा बजट खर्च करने की जरुरत नहीं है, पांच छः बड़ा-बड़ा कमरा बनवा दीजिए, दो कमरे में दीवानी और दो कमरे में फौजदारी के जज बैठ कर न्याय करें और दो-तीन कमरे में स्टाफ बैठ जाए व जनता के लिए। हाई कोर्ट की बेंच बनारस में हो, मिर्जापुर में हो, गोरखपुर में हो, आजमगढ़ में हो, मेरठ में हो, सहारनपुर में हो, चित्रकूट में हो, झांसी में हो, कानपुर में हो, इसी तरह देश के सभी राज्यों में कमिश्नरी हेड क्वार्टर पर हाई कोर्ट की बेंच होनी चाहिए। इसके लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन पूरे देश में लड़ाई लड़ रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37397273
Total Visitors
418
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रैक्टर ट्राली चंबल नहर में गिरी, चार की मौत, सात घायल

ट्रैक्टर ट्राली चंबल नहर में गिरी, चार की मौत, सात घायल श्योपुर।  तहलका 24x7                 ...

More Articles Like This