होटल में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर एसओजी का छापा
# 9 महिलाएं, 6 पुरुष, होटल का मैनेजर धराए, कंडोम, शक्तिवर्धक दवायें बरामद
वाराणसी।
तहलका 24×7
डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम ने देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी की, डीसीपी क्राइम के अनुसार बड़ी चालाकी से यह धंधा चलाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पूरी संतुष्टि करने के बाद देह व्यापार से जुड़े लोग ग्राहक को होटल पर ले जाते और लड़कियां मुहैया कराते थे। डीसीपी क्राइम के अनुसार होटल मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है उसकी संलिप्तता मिली तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा।