23वीं बार फादर पी. विक्टर ने किया रक्तदान
# नेक काम करने के लिए पहलवान नहीं, भले इंसान होने की जरूरत
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नेक काम करने के लिए हमें पहलवान होने की जरूरत नहीं है बल्कि नेक काम करने के लिए हमें भले इंसान होने की जरूरत होती है। रक्त दान जीवन दान है,रक्त दान महान दान है।उक्त बातें सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर पी विक्टर ने रक्तदान दिवस के अवसर पर खुद 23 वीं बार रक्तदान करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति जो स्वास्थ्य है शरीर से,तन से, वह इंसान चौथे महीने रक्त दान कर सकते हैं।रक्त दान करने से बहुतों को बचा सकते हैं। उन्हें सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं, उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए मार्ग दर्शन कर सकते हैं, माध्यम बन सकते हैं। शहर के ईशा हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान दिवस शिविर में खुद 23वीं बार रक्तदान करने के बाद फादर पी. विक्टर ने भावुक अपील करते हुए कहा कि मित्रों सभी स्वास्थ्य व्यक्ति रक्तदान करें, रक्त हमें ईश्वर ने मुफ्त में दिया है। क्यों नहीं हम इस मुफ्त दान को जो इंसान बीमार और कमजोर हैं उन्हें हम मुफ्त में दे नहीं सकते। रक्त दान करें यह महान दान है। जीव को बचाएं, जीवन को बचाएं। इस मौके पर हॉस्पिटल के चिकित्सक व कर्मचारियों के अलावा स्कूल के कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।