50 साल पुराने वाद बातचीत में हुआ हल, एसडीएम ने दोनों पक्षों को खिलाई मिठाई
एखलाक खान
शाहगंज, जौनपुर।
50 साल पुराने जमीनी विवाद के मामले को प्रशासन ने आपसी सुलह समझौते से हल कराया। मुकदमे के खत्म होने पर दोनों पक्ष काफी खुश नजर आए।उप जिलाधिकारी की पहल पर दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से विवाद का हल निकालने और सुलह समझौता करने पर सहमति बनी। इस मौके पर पांच दशक पुराने मामले से जुड़े दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर गांव निवासी रामाज्ञा दुबे और जयंदी प्रसाद के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर करीब 50 साल पुराना विवाद था। बाद में दोनों पक्षों के मंगल प्रसाद और राम मनोरथ ने मुकदमा जारी रखा और सुनवाई एसडीएम की अदालत में होती रही।

एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि बंटवारे के आपसी विवाद को दोनों पक्षों से खुद निपटाने की सलाह दी गई। इस पर दोनों पक्ष राजी हुए और मंगलवार को बकायदा लिखा पढ़ी के साथ समझौता हुआ और दोनों पक्षों ने सुलहनामे पर दस्तखत किए।








