30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

9वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, पिता के पास आया था 10 लाख की फिरौती का फोन

9वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, पिता के पास आया था 10 लाख की फिरौती का फोन

नई दिल्ली
तहलका 24×7
            वजीराबाद थाना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मिलन विहार में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप मृतक के दोस्तों पर लगा है।जानकारी के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक को कॉल कर मिलने बुलाया फिर उसके पिता को कॉल कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। जिसके बाद 14 साल के नाबालिग का शव खून से लथपथ हालत में मिला।मृतक अपने परिवार के साथ मिलन विहार इलाके में रहता था।
उनके पिता कैब चलाते हैं, मृतक परिवार का इकलौता बच्चा था। नाबालिग घर पर ही था, जब उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और उसे घर के बाहर यमुना पुश्ते पर बुलाया। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पिता के मोबाइल पर फोन आया और महज कुछ सेकंड की बातचीत में ही मृतक के पिता से अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी, फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोन कॉल को ट्रैक किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए, जिससे मालूम चला कि नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था।मृतक का शव भलस्वा झील के पास खून में लथपथ मिला। पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं पुलिस मृतक के कुछ दोस्तों और परिजनों से पूछताछ में जुटी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This