OLX पर फर्जी आईडी बनाकर 10 लाख की ठगी, मुख्य सरगना समेत 4 गिरफ्तार
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
साइबर थाना पुलिस ने OLX पर फर्जी आईडी बनाकर हजारों लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाइल, 12 सिम कार्ड, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, बायोमैट्रिक, 6 कूटरचित आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड व 4070 रुपये नकद बरामद किए। अब तक इनके खिलाफ 15 साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं।

प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह के अनुसार आरोपी OLX पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट व कमरा बुकिंग और सामान बेचने के नाम पर लोगों से 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराते थे और पैसा मिलते ही उन्हें ब्लॉक कर देते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कम राशि की ठगी इसलिए करते थे ताकि ज्यादातर लोग शिकायत न करें। अब तक वे करीब 10 लाख रुपये इकट्ठा कर चुके थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फोटोशॉप से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर पीओएस एजेंट रामदास प्रजापति से फर्जी सिम हासिल करते थे।

भोले-भाले ग्राहकों का अंगूठा दो बार लगवाकर दो सिम जारी किए जाते थे, जिनमें से एक ठगों को दिया जाता था।गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेन्द्र प्रजापति वाराणसी, मनोज सरोज व अंकित यादव जौनपुर और रामदास प्रजापति भदोही शामिल हैं। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने साइबर थाना पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की है।