अकेले दम पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ेगी सुभासपा: ओमप्रकाश
गाजीपुर।
तहलका 24×7
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर सुभासपा के प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव।कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अगामी पंचायती चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अध्यक्ष आदि सभी पदों पर सुभासपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

इसके लिए प्रत्याशियों के चयन की रणनीति बन रही है, उसी रणनीति के आधार पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में सात परसेंट यादव हैं, 20 प्रतिशत मुसलमान और 20 परसेंट वालों को गुलाम बना रखा है। हमारा संविधान कहता है कि सबको बराबरी का अधिकार है। उन्हें भी पावर मिलना चाहिए।