अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया श्रद्धांजलि समारोह
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
भाजपा सदर विधानसभा की ओर से शकरमंडी स्थित एक मोटल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

समारोह में पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह समेत पार्टी के नेताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि अटल जी प्रखर वक्ता और दूरदृष्टा नेता थे, जिनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्याम मोहन अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर सारिका सोनी, अजय यादव, उपेन्द्र मिश्रा, सुनील यादव मम्मन, विवेक मौर्या, बसंत प्रजापति, अभिषेक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।








