अधिवक्ता मोतीलाल गोस्वामी एक माह के लिए निलंबित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
अधिवक्ता समिति शाहगंज की आपात बैठक आयोजित हुई, जिसमें अधिवक्ता मोतीलाल गोस्वामी द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व शासन के संबंध में दिए गए अमर्यादित एवं असत्य शब्दों की शिकायत पर चर्चा हुई।

अध्यक्ष लालचन्द गौतम एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों की राय के बाद समिति ने निर्णय लिया कि मोतीलाल गोस्वामी को समिति की प्राथमिक सदस्यता से एक माह के लिए निलंबित किया जाए। समिति ने चेतावनी दी कि यदि उनके आचरण में सुधार नहीं होता, तो निलंबन अवधि बढ़ाई जा सकती है। बैठक में महामंत्री राजीव कुमार सिंह डब्लू सहित समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।