26 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

अनियंत्रित ट्रक बाउंड्रीवाल तोड़ते विद्यालय में घुसा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

अनियंत्रित ट्रक बाउंड्रीवाल तोड़ते विद्यालय में घुसा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
               शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित बीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज के सामने गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भस्सी से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर विद्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराया। हादसे में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 45 बीटी 1287 भस्सी लादकर जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रहा था, इसी दौरान खेतासराय कस्बे के पास पहुंचा जहां ड्राइवर को झपकी आ गई और उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने बीटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की पेड़ से जा टकराया। पेड़ को पार करते हुए विद्यालय के बाउण्ड्रीवाल को तोड़ते हुए ट्रक विद्यालय परिसर में घुस गया। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला।
ट्रक चालक की पहचान त्रिभुवन निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद निवासी सरैया जिला सुल्तानपुर व खलासी विकास शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी लोरपुर जिला सुल्तानपुर के रुप में हुई। दोनों को मामूली चोटें आईं। विद्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली कि हादसा रात में हुआ, अन्यथा दिन के समय विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This