23.1 C
Delhi
Wednesday, October 8, 2025

अल-ज़ेब बाल एवं महिला अस्पताल का हुआ उद्घाटन

अल-ज़ेब बाल एवं महिला अस्पताल का हुआ उद्घाटन

# महिलाओं और बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
              शहर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के उद्देश्य से रविवार को घास मंडी रोड स्थित अल-ज़ेब बाल एवं महिला अस्पताल का उद्घाटन गुरैनी मदरसे के मौलाना मुफ़्ती अहमद शमीम ने फीता काटकर किया।समारोह में अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्ताफ अहमद ने बताया कि ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
अल-ज़ेब अस्पताल इस दिशा में एक सशक्त पहल है, जहां बच्चों और महिलाओं को आधुनिक उपकरणों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़ेबा फखरुद्दीन ने कहा कि अल-ज़ेब हॉस्पिटल का उद्देश्य शाहगंज ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को किफायती दरों पर उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। अस्पताल में अत्याधुनिक नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU), महिला प्रसूति वार्ड, पैथोलॉजी लैब तथा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अंत में प्रबंध निदेशक डॉ. अल्ताफ अहमद ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. एसएल गुप्ता, डॉ. अभिषेक रावत, डॉ. अनवर खान, डॉ. अबू फैसल, डॉ. ज़ैद अहमद, डॉ. सलमान, डॉ. अजीत कपूर, पूर्व प्रमुख अनवर आलम, समाजसेवी विनोद जायसवाल, एडवोकेट कुसुम सिंह, मन्नान अहमद, अमान महताब, डॉ. फखरुद्दीन, साद आलम, मो. साकिब, मौलाना मतिउद्दीन, शाहबाज़ अहमद आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा पिंडरा, वाराणसी।  नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This