35.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

आगरा जहरीली शराब कांड पर प्रियंका का सरकार पर हमला

आगरा जहरीली शराब कांड पर प्रियंका का सरकार पर हमला

# पूछा- शराब माफिया पर क्यों मेहरबान है हुकूमत

लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
                 कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों पर योगी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर थम नहीं रहा है। अब तक लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है। शराब माफिया बेखौफ धंधा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से यह जानना चाहा है कि वह शराब माफिया पर क्यों मेहरबान है?

आगरा में हुए जहरीली शराब कांड पर यूपी सरकार को घेरते हुए यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि आगरा में जहरीली शराब से 13 मौतें हो गईं। इस साल उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से लगभग 200 मौतें हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में शराब माफिया जहरीली शराब का खुलेआम धंधा कर रहे हैं, पत्रकारों व पुलिस पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। शराब माफिया पर क्यों मेहरबान है भाजपा सरकार?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक अन्य ट्वीट में बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को संबोधित अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आपको नौकरी देने के झूठे प्रचार की बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगवा चुकी है, विज्ञापन छपवा चुकी है, लेकिन जब आप युवा रोजगार का हक मांगने जाते हो तो सरकार आपको इस तरह से अपमानित करती है। इसे दर्शाने के लिए उन्होंने ट्वीट के साथ एक फोटो टैग की है, जिसमें जमीन पर गिरी चीखती महिला को पुलिसकर्मी उठाने की कोशिश रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपना हक मांगने से पीछे मत हटना। न्याय की हर एक आवाज आपके साथ है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37186111
Total Visitors
762
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This