40.6 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

आजमगढ़ : लौंगलता के बहाने अखिलेश ने किया अपनी जमीन की निगहबानी

आजमगढ़ : लौंगलता के बहाने अखिलेश ने किया अपनी जमीन की निगहबानी

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
               सपा मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ के दौरे के सियासी मायने लगाए जा रहे थे। सबकी निगाहें उनकी फूलपुर-पवई के विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात पर टिकी थीं। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद लोग मीटिंग को सियासी चश्मे से देखे और उसके अपने-अपने हिसाब से निहतार्थ भी निकाले। लेकिन उनके दौरे का एक महत्वपूर्ण मकसद भी निकला हीरालाल के लौंगलता के बहाने.. जहां अखिलेश यादव रुके, मिठाई खाई, उसकी जमकर तारीफ करते अपनी 38 बिस्वा जमीन की निगरानी की।

# आलीशान सपा कार्यालय बनाकर पूर्वांचल की राजनीति को खाद-पानी देने की तैयारी

दरअसल, उस जमीन पर आलीशान सपा कार्यालय बनाकर पूर्वांचल की राजनीति को खाद-पानी देने की तैयारी है। अखिलेश यादव का काफिला लखनऊ से

# आलीशान सपा कार्यालय बनाकर पूर्वांचल की राजनीति को खाद-पानी देने की तैयारी

दरअसल, उस जमीन पर आलीशान सपा कार्यालय बनाकर पूर्वांचल की राजनीति को खाद-पानी देने की तैयारी है। अखिलेश यादव का काफिला लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए रफ्तार भरा तो रुका आजमगढ़ के अनवरगंज बाजार में हीरालाल यादव की दुकान पर। यहां अखिलेश ने लौंगलता की डिमांड की, उसे खाया और जमकर तारीफ की। यह दूसरी बार है, जब सपा मुखिया का काफिला वहां रुका। यूं तो हीरालाल की लौंगलता, बर्फी, पेड़ा की इलाके में खूब तारीफ होती है।

लाजिमी भी कि हीरालाल अपने उत्पाद में शुद्धता का विशेष ख्याल रखते हैं, लेकिन इसके पीछे की एक और कहानी है कि लौंगलता के बहाने ही सपा मुखिया संगठन के कार्यालय के लिए खरीदी गई जमीन पर कई बार गौर से देखते नजर आए। उनकी जमीन उनसे महज 20 की दूरी पर स्थित है। विधानसभा चुनाव से पूर्व सपा संगठन के नाम से जमीन की खरीदारी की गई थी।

अब लगता है कि उस भूमि पर आलीशान सपा कार्यालय बनने का समय आ गया है, क्योंकि विगत कई चुनावों में खट्टे-मीठे अनुभवों के बाद अखिलेश आजमगढ़ से रिश्तों में खाद-पानी देने की कोशिश कई बार करते नजर आए। यहां के लोगों के दुख-मुसीबत में खुद शामिल होकर उसे साबित भी किए हैं। हालांकि, इसके बारे में सीधा कोई कुछ जवाब नहीं दे रहा है, लेकिन भूमि क्रय के समय यही बात कही गई थी कि आजमगढ़ से ही पूर्वांचल में राजनीति की नींव और पक्की की जाएगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए रफ्तार भरा तो रुका आजमगढ़ के अनवरगंज बाजार में हीरालाल यादव की दुकान पर। यहां अखिलेश ने लौंगलता की डिमांड की, उसे खाया और जमकर तारीफ की। यह दूसरी बार है, जब सपा मुखिया का काफिला वहां रुका। यूं तो हीरालाल की लौंगलता, बर्फी, पेड़ा की इलाके में खूब तारीफ होती है।

लाजिमी भी कि हीरालाल अपने उत्पाद में शुद्धता का विशेष ख्याल रखते हैं, लेकिन इसके पीछे की एक और कहानी है कि लौंगलता के बहाने ही सपा मुखिया संगठन के कार्यालय के लिए खरीदी गई जमीन पर कई बार गौर से देखते नजर आए। उनकी जमीन उनसे महज 20 की दूरी पर स्थित है। विधानसभा चुनाव से पूर्व सपा संगठन के नाम से जमीन की खरीदारी की गई थी।

अब लगता है कि उस भूमि पर आलीशान सपा कार्यालय बनने का समय आ गया है, क्योंकि विगत कई चुनावों में खट्टे-मीठे अनुभवों के बाद अखिलेश आजमगढ़ से रिश्तों में खाद-पानी देने की कोशिश कई बार करते नजर आए। यहां के लोगों के दुख-मुसीबत में खुद शामिल होकर उसे साबित भी किए हैं। हालांकि, इसके बारे में सीधा कोई कुछ जवाब नहीं दे रहा है, लेकिन भूमि क्रय के समय यही बात कही गई थी कि आजमगढ़ से ही पूर्वांचल में राजनीति की नींव और पक्की की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37408882
Total Visitors
403
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This