25.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

एक लाख का इनामी सोनू पासी मुठभेड़ में ढेर 

एक लाख का इनामी सोनू पासी मुठभेड़ में ढेर 

# हत्या, लूट, डकैती समेत 53 मुकदमे थे दर्ज

गोंडा।
तहलका 24×7
               पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी सोनू पासी उर्फ भूरे को मुठभेड़ में मार गिराया। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस को उसके पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक तमंचा, 315 बोर और कुछ कारतूस भी मिले हैं। उमरी बेगमगंज थाना, खोड़ारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सोनू पासी बाइक से सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन सोनू ने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में एक गोली थाना प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, लेकिन वह बच गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 24/25 अप्रैल की रात चोरी के दौरान बदमाश युवक के घर में घुसे थे।
जगने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शामिल सोनू पासी को पुलिस तलाश कर रही थी।बता दें कि उमरी बेगमगंज क्षेत्र के पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर गांव में चोरी के प्रयास के दौरान बदमाशों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थीं। 8/9 मई की रात तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि सोनू पासी तब से फरार था। सोनू पासी उर्फ भूरे का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है।
उस पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट समेत कुल 53 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जनपद गोंडा के अलावा बहराइच व बस्ती जिले में भी सक्रिय रहा। उसके खिलाफ गोंडा पुलिस पहले ही गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी थी। अपराधियों पर सख्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई की सराहना की गई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This