कच्ची शराब संग दो गिरफ्तार
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 24 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित कुमार पांडेय, उप निरीक्षक मुनिशंकर वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर करखियाव गेट के पास से विजय राजभर निवासी फूलपुर को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से एक हरे रंग की जरकिन में 14 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं दूसरी कार्रवाई में फूलपुर क्षेत्र से संजय राजभर को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।








