करेंट की चपेट में आए बंदर का हुआ सफल उपचार
# बेजुबान संस्था के लोगों की चिकित्सक ने की सराहना
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
बुधवार शाम नगर के गल्ला मंडी में करेंट की चपेट में आए एक बंदर का सुल्तानपुर रोड स्थित पालीवाल पेट्स क्लीनिक एण्ड सर्जिकल सेंटर पर सफल उपचार हुआ। उपचार कराने का बीड़ा उठाए बेजुबान संस्था के इस तरह की सेवाभाव को देखते हुए क्लीनिक के चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने संस्था की जमकर सराहना की।

गौरतलब हो कि बुधवार देर शाम मंडी में बंदर स्वभावतः उछल कूद कर रहा था, तभी वह करेंट की चपेट में आकर मरणासन्न हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुरानी बाजार निवासी व बेजुबान संस्था के अध्यक्ष अभिलाष आर्या मौके पर सदस्यों संग पहुंच कर बंदर को प्राथमिक स्तर पर राहत पहुंचाने का कार्य करते हुए चिकित्सक से संपर्क कर आनन-फानन में क्लीनिक पर लाया गया।

जहां डाक्टर पालीवाल द्वारा सफल उपचार किया गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले उपचार के बाद बंदर को होश आया तब लोगों ने राहत की सांस ली।बेजुबान संस्था ने जहां चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं चिकित्सक ने इस तरह के बेजुबानों के प्रति संस्था के सेवाभाव को देखते हुए संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की। इस कार्य में प्रखर यादव, रोहन जायसवाल सहयोगियों के रुप में रहे।