13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी पर जिले में अलर्ट

कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी पर जिले में अलर्ट

चंदौली।
तहलका 24×7
              जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक हल्के में खलबली मच गई। तत्काल कलेक्ट्रेट पहुंची बम स्क्वाड टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने पूरे परिसर को खंगाल डाला। हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर मंगलवार को एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। इसमें साफ तौर पर कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।जिलाधिकारी कार्यालय के कोने-कोने की गहनता से जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। धमकी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही कि मेल महज शरारत है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नामक व्यक्ति ने मेल के माध्यम से सूचित किया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है। इस पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक की मदद से बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच की। जिलाधिकारी ने बताया कि मेल करने वाली भाषा से लग रहा कि यह परेशान करने की नीयत से किया गया है। उसने तमिलनाडु के राजनीतिक मुद्दे को लेकर इस तरह के मेल करने की बात मेल में लिखी थी। बहरहाल कलेक्ट्रेट की गहनता से जांच कराई गई तो कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This