कॉल रिसीव न करने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की वीडियो वायरल कर डाली
मुज़फ्फरपुर।
तहलका 24×7
गर्लफ्रेंड के कॉल रिसीव न करने पर प्रेमी को इतना गुस्सा आया कि उसने एक के बाद एक दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह वह वीडियो थी जो दोनों ने अलग अलग समय पर एन्जॉय टाइम या वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर बनाई थी।लड़की की मां ने बोचहां थाना पहुंच बजरंग कुमार व उसके दोस्त विकास कुमार व सुनीता नाम की महिला पर केस दर्ज कराया है।

दोनों की जान-पहचान एक साल पहले एक शादी में हुई थी। 4-5 महीने पहले दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरु हुई। पहले प्यार और फिर चैटिंग और वीडियो कॉल के बाद मुलाक़ात तक मामला पहुंच गया। एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और लड़की ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अंतरंग पलों में बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।








