32.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

गाजीपुर : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात अभियुक्त गिरफ्तार

# 105 पेटी नकली शराब, 2500 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिंथेटिक बरामद

खानपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
                 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा अपने हमराहियों चौकी इंचार्ज सिधौना सुनील तिवारी एंव आबकारी इंस्पेक्टर नीरज पाठक की संयुक्त टीम शुक्रवार की शाम को गश्त व चेकिंग अभियान पर निकले हुए थे कि क्षेत्र के शादीभादी मे वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से दो पेटी अवैध शराब और दो अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ और उनसे ज़ब गहनता से पूछताछ की गयीं तो उन्होंने बताया कि ग्राम कटघरा थाना शादियांबाद मे अवैध शराब फैक्ट्री हैं।

वहीं पकड़े गये युवकों के निशानदेही पर शादियांबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरा मे छापमारी की गयीं तो वहाँ से अवैध अपमीश्रित अंग्रेजी शराब 105 पेटी (1260) बोतल व 2500 खाली बोतल व 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिंथेटिक कलर पाउडर व लिक्विड व खाली ड्रम व एक अदद मोटरसाइकिल व तीन अदद तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। छापेमारी मे मौके से सात लोगो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं मे जेल भेज दिया गया।

# क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने किया मामले का खुलासा

बीते दिन खानपुर थाना क्षेत्र मे चलाये जा रहें चेकिंग अभियान के दौरान खानपुर पुलिस ने क्षेत्र के शादीभादी मे चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से दो पेटी अग्रेजी शराब व दो अदद 315 बोर तमंचा बरामद किया था। उन व्यक्तियों से ज़ब सघनता से पूछताछ की गयीं तो उनके निशांदेही पर शादियांबाद थानाक्षेत्र के ग्राम कटघरा मे अवैध शराब फैक्ट्री का खानपुर पुलिस द्वारा छापमारी की गयीं जिसके भारी मात्रा मे शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया वही मौके से सात लोगो को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें शिवम सिंह, सत्यम सिंह उर्फ़ मोलू व अभय सिंह स्प्रिंट, रैपर, बोतल व ढक्क्न का प्रबंध करते थे तथा अभियुक्तगण विपिन कुमार, प्रद्युम्नमन कुमार, सोनू कुमार व चंदन कुमार भारती द्वारा गैर जनपदों मे जाकर माल को बेचा जाता था। वहीं स्थानीय बाजारों मे अभियुक्त अनंत कुमार उर्फ़, बबलू द्वारा अपने राजनितिक छवि के कारण शरण देते हुए बाजारों मे आसानी से माल का बिक्री करवा देते हैं। अभियुक्त सुंदर भारती, रुदल सागर द्वारा गोदाम की निगरानी तथा देख-रेख की जाती हैं, यह सभी व्यक्ति प्रद्युम्न राम के निर्देशन मे काम करते हैं। साथ ही प्रद्युम्न पहले भी अवैध शराब बनाने के मामले मे पूर्व मे भी जेल जा चुका हैं।

शराब फैक्ट्री से गिरफ्तार युवक विपिन कुमार (19) पुत्र सुरेश राम निवासी कहोतरी थाना बिरनो जनपद गाज़ीपुर, प्रद्युम्न राम (22) पुत्र हरिनाथ राम निवासी रोहिली थाना नोनहरा जनपद गाज़ीपुर, अभय सिंह (34) पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी पाण्डेयपार थाना घोसी जनपद मऊ, शिवम् सिंह (25) पुत्र राकेश सिंह निवासी चकलाल चंद्र थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, सोनू कुमार (18) पुत्र रामायण राम निवासी कहोतरी थाना बिरनो जनपद गाज़ीपुर, अनंत कुमार उर्फ़ बबलू (42) पुत्र सरभुनाथ निवासी ताहिरपुर बरेंदा थाना मरदह जनपद गाज़ीपुर व चंदन कुमार भारती (22) स्व कैलाशनाथ निवासी कटघरा थाना शादियांबाद जनपद गाज़ीपुर निवासी हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37420407
Total Visitors
345
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत शाहगंज, जौनपुर। तहलका 24x7                नगर...

More Articles Like This