28.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

गोंडा : प्री- बोर्ड व प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छा अंक देने के नाम पर हो रही है वसूली

गोंडा : प्री- बोर्ड व प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छा अंक देने के नाम पर हो रही है वसूली

# हाईस्कूल के लिए 600 से 1000 एंव इंटर के लिए 500 से 2000 रुपये है रेट

गोंडा/लखनऊ। 
आर एस वर्मा 
तहलका 24×7 
                 माध्यमिक शिक्षा के बांदा जिले के 485 इंटर कॉलेजों में प्री- बोर्ड परीक्षाएं हो रहीं हैं और प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 से शुरू होनी हैं। प्री- बोर्ड परीक्षा देने आ रहे छात्रों से कॉलेजों में वूसली हो रही है। प्री- बोर्ड में अच्छा अंक दिलाने के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा ठीक करवा देने के लिए वसूली हो रही है। डीआईओएस राकेश कुमार ने मामले में जांच कराने की बात कही है।
मंगलवार को प्री- बोर्ड के दूसरे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। आरोप है कि छात्रों से सुविधा शुल्क लाने की बात भी बताई गई। हाईस्कूल में प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के नाम पर 600 से 1000 रुपये का रेट तय किए जाने की चर्चा हैं। इंटर में 500 से 2000 रुपये की वसूली शुरू हो गई है। हाईस्कूल में छह विषयों के आंतरिक मूल्यांकन का 180 अंक स्कूल से दिया जाना है। यह अंक बोर्ड की परीक्षा में जोड़ा जाता है। इसके लिए अलग अलग विद्यालयों में अलग अलग रेट है, किसी में छह विषय का 600 रुपये है तो कहीं कहीं 1000 रुपये तक की वसूली हो है।
उधर, इंटर में प्रयोगात्मक परीक्षा में 15 अंक आंतरिक मूल्यांकन से व 15 अंक बाह्य परीक्षक देते हैं। इसके लिए भी प्रति विषय 500 से लेकर 600 रुपये तक की वसूली की सूचना मिली है। मंगलवार को यह शिकायतें डीआईओएस राकेश कुमार तक पहुंची। यह बात अलग है कि कोई अभिभावक बोलने को तैयार नहीं है। उनको बच्चे के भविष्य की चिंता सता रही है। वसूली से विभाग की छवि प्रभावित होने पर डीआईओएस ने जांच कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

# छात्रों की नामावलियां न आने से बढ़ी परेशानी

बोर्ड परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारियां तो हो रहीं हैं लेकिन डीआईओएस कार्यालय में अभी तक नामावली न आने से विद्यालय संचालकों की चिंता बढ़ा दी है। जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित होने वाले 485 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में इस समय हाई स्कूल व इंटर की प्री – बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही है। प्री बोर्ड परीक्षा के बाद 21 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होनी है। प्रयोगात्मक परीक्षा में बच्चों को अपना रोल नंबर, विषय आदि की जानकारी नामावली के माध्यम से ही मिलती है। अभी तक यह नामावली ही नहीं आई है।
इस संदर्भ में डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षाओं में वसूली के शिकायतों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की नामावलियां जल्द ही वेबसाइट पर आ जाएगी। किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This