ग्राहक को पता नहीं, बैंक खाते से निकल गए 5 लाख रुपये
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
नगर के मण्डी नसीब खां स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा से एक ग्राहक के खाते से 5 लाख रुपये बिना उसकी जानकारी के निकल गये। भुक्तभोगी के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने बैंक जाकर संपर्क किया। साइबर सेल को जानकारी देते हुए लाइन बाजार थाने पर तहरीर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर क्षेत्र के रसीदाबाद निवासी शकील अहमद अंसारी ने बताया कि यूनियन बैंक की मंडी नसीब खां शाखा में उनका बैंक खाता है। बीते 17 नवम्बर उनके खाते से बिना उनकी जानकारी के 5 लाख रुपये कट गये। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना में जुटी है।








