23.1 C
Delhi
Thursday, October 9, 2025

जनकपुर बना पोरईकलां: लीला मंचन में झूम उठे श्रद्धालु

जनकपुर बना पोरईकलां: लीला मंचन में झूम उठे श्रद्धालु

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
               आदर्श रामलीला समिति, पोरईकलां द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में बुधवार की रात्रि को वह अद्भुत क्षण आया जब प्रभु श्रीराम ने जनकपुर में आयोजित स्वयंवर के दौरान भगवान शिव का प्रतापी धनुष भंग कर दिया। जैसे ही राम ने धनुष उठाया और वह टूटा, पूरा मैदान जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। श्रद्धालु झूम उठे, मंचन स्थल का वातावरण भक्तिमय हो गया और उपस्थित दर्शक भाव-विभोर होकर प्रभु के जयकारे लगाने लगे।
लीला के इस महत्वपूर्ण प्रसंग का मंचन इतना प्रभावशाली व भावनात्मक रहा कि मानो मिथिला नगरी स्वयं धरती पर उतर आई हो। मंच पर भगवान राम की भूमिका निभाने वाले कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों का हृदय जीत लिया।सीता-स्वयंवर के दृश्य में राम ने सहज भाव से शिव धनुष उठाया, सभा में उपस्थित राजा जनक, ऋषि-मुनि और जनसमूह की विस्मयभरी प्रतिक्रिया को कलाकारों ने सजीव कर दिया। सीता स्वयंवर का दृश्य प्रकाश, ध्वनि और संगीत के अद्भुत संयोजन से इतना जीवंत बना कि दर्शक भाव-विह्वल हो उठे।
जैसे धनुष टूटने की आवाज गूंजी, मंच पर पुष्पवर्षा की गई तो वहीं परशुराम, लक्ष्मण संवाद हुआ इसके पूर्व रावण और बाणासुर संवाद भी हुआ। दर्शक मंचन देख भाव विभोर हो गये।समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि धर्म, मर्यादा और आदर्शों का प्रसार करना है। उन्होंने कहा, आज के युग में जब समाज में मूल्यों की आवश्यकता और अधिक महसूस की जा रही है, ऐसे में रामलीला हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर देती है।
कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने दीप जलाकर भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती की। पूरा मैदान भक्ति, उल्लास और भावनाओं से सराबोर हो गया। रामलीला के अगले चरण में राम-परशुराम संवाद और राजतिलक जैसे प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।इस अवसर पर राजेश सिंह, बृजेश सिंह, उपेंद्र मिश्र, संतोष सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, नितेश यादव, संचम राजभर आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा पिंडरा, वाराणसी।  नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This