जीआरपी ने नाबालिग को परिजनों से मिलवाया
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
आगामी त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी शाहगंज को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक नाबालिग लड़का मिला। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों के सुपुर्द किया।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी चौकी जीआरपी अश्विनी कुमार सिंह मय हमराह टीम ने सतर्कता दिखाते हुए बच्चे से पूछताछ की।लड़के की पहचान लक्की सिंह पुत्र अभिनंदन सिंह निवासी वैष्णो नगर कॉलोनी, थाना गुडंबा, लखनऊ के रुप में हुई। परिवार से संपर्क कर पुलिस ने उसकी मां नीलिमा सिंह को बुलवाया और नाबालिग को सकुशल सुपुर्द किया।