जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
बाजार में संचालित एक वेल्डिंग की दुकान पर वर्षों से काम कर रहा युवक शनिवार की शाम करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

कैराडीह गांव निवासी 30 वर्षीय जलाल अहमद पुत्र बेलाल, बाजार स्थित एसबीआई शाखा के बगल ध्रुप नारायण यादव के वेल्डिंग की दुकान पर मिस्त्री का काम करता था। वेल्डिंग दुकान मालिक के कहने पर गोसाईपुर गांव हरिश्चंद्र मौर्या के घर वेल्डिंग का काम करने गया था। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया। बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी लाया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे शाहगंज एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते स्वजन शव लेकर घर आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। मृतक के दो पुत्रियां दो वर्षीय मरिया और पांच साल मायरा है। पत्नी हसीना बानो बच्चे व अन्य स्वजनों को रोने बिलखने से गांव में मातम छा गया।