30.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद अति आवश्यक- विद्यासागर सोनकर

जौनपुर : छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद अति आवश्यक- विद्यासागर सोनकर

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               विकासखंड करंजाकला में खण्ड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख करंजाकला सुनील यादव रहे। मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि का स्वागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार व उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा बुके एवं माल्यार्पण कर किया गया।मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद अति आवश्यक हैं। प्रतियोगिता में न्याय-पंचायत स्तर से चयनित विद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्राथमिक स्तर बालक 100 मीटर दौड़ में अभिषेक यादव प्राथमिक विद्यालय काजीबाज़ार प्रथम स्थान पर रहे। बालिका 100 मीटर में खुशबू प्राथमिक विद्यालय दरवानीपुर प्रथम रही। जूनियर बालक 100 मीटर में रोहित उच्च प्राथमिक विद्यालय भकुरा प्रथम, बालिका वर्ग में अंशिका पाल नादियापार प्रथम रही। बालक 200 मीटर में विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय गडैल प्रथम, बालिका वर्ग में अंशिका पाल नादियापार प्रथम रही। बालक लंबी कूद रोहित भकुरा प्रथम बालिका वर्ग खुशी भइसनी प्रथम रही। बालक ऊंची कूद में देवब्रत आरा प्रथम व बालिका वर्ग में अर्चना पचेवर प्रथम रही। बालक कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकिधरसन्द प्रथम बालिका कबड्डी में कम्पोजिट कोटवार प्रथम स्थान पर रहा। बालक खोखो में UPS जफफपुर प्रथम स्थान, बालिका खोखो UPS जाफरपुर प्रथम स्थान पर रही। लघु नाटिका में कम्पोजिट कोंहड़ा सुल्तानपुर प्रथम स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण शिक्षकों का खेल में प्रतिभाग करना रहा। शिक्षक पुरुष वर्ग में निरंजन तथा महिला शिक्षक दौड़ में सुनील, निशा मिश्रा एंव वंदना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल जी द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रमाणपत्र एवं मैडल प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन का विकास होता है। स्वस्थ मन के लिए छात्रों में खेल कूद की भावना होनी चाहिए। शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संजीव एवं अतुल राय द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार ने सभी अतिथियों व कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापको के प्रति आभार व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37182470
Total Visitors
672
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This