37.1 C
Delhi
Sunday, May 26, 2024

जौनपुर : डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

जौनपुर : डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” के तहत हस्तनिर्मित वस्तुओं का निर्माण व प्रदर्शन किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षुओं ने अपने आसपास में उपस्थित अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग करते हुए कई सामग्रियों का निर्माण किया जैसे टेबल लैंप, बेडसाइड लैंप, फव्वारा, कृतिम पौधे, टायर के फर्नीचर, व शोकेस इत्यादि अनेक वस्तुओं का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रशिक्षु के एक ग्रुप ने गांधी जी का आश्रम बनाकर उनके सरल रहन-सहन तथा पहनावे आदि के बारे में बताया। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित एक से बढ़कर एक पोस्टर का निर्माण किया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य डॉ. सच्चिदानंद ने प्रशिक्षुओं के कार्यों व मेहनत की सराहना की और आगे भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किए। इसी क्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह ने गांधी जी के कार्यो को आज़ादी के अमृत महोत्सव से जोड़ते हुए विस्तार से बताए। इसी क्रम में प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ यादव ने प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए देशभक्ति की भावना जागृत करने की अपील की l
इस अवसर पर प्रवक्ता मंजूलता यादव, मिथिलेश कुमार, डॉ अश्वनी पाण्डेय, नवीन सिंह, विनय कुमार यादव, वरुण कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार, अमित यादव, किरन त्रिपाठी, डॉ. सोनू भारती, अखिलेश मौर्य, दुर्गेश चंद यादव, नीरज मणि तिवारी, राजकुमार, उदय नारायण सिंह यादव, ह्यूमाना से डॉ. चंद्रशेखर, मनोज कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, निकिता जैन, अनुराग सिंह आदि के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। जिससे पूरा डायट परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, किरन त्रिपाठी ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37514360
Total Visitors
551
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

”जो जस करहि सो तस फल चाखा’ लोकसभा चुनाव 2024

''जो जस करहि सो तस फल चाखा' लोकसभा चुनाव 2024 जौनपुर।  कैलाश सिंह/अशोक सिंह सलाहकार सम्पादक  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This