जौनपुर : नकली स्वर्णाभूषण बेचने के आरोप में दुकानदार ने दो को पकड़ा
धर्मापुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत भूलेमऊ बाजार में एक स्वर्ण व्यापारी ने नकली स्वर्ण आभूषण बेचने के आरोप में दो लोगो को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची जफराबाद थाने की पुलिस छानबीन में जुटी रही।मुफ्तीगंज निवासी प्रदीप सेठ की धर्मापुर बाजार के बगल में जफराबाद थाना क्षेत्र के भूलेमऊ में स्वर्ण आभूषण की दुकान है।

आरोप है कि कल उनके दुकान पर दो व्यक्ति आये और आठ हजार मूल्य का एक सोने का आभूषण बेच कर चले गए। बाद में जांच करने पर उक्त आभूषण नकली निकला। आरोप है कि आज पुनः उनकी दुकान पर एक युवक व एक युवती कोई आभूषण बेचने आए तो उसने उन दोनों को पकड़कर शोर मचा दिया। सूचना पर जफराबाद थाने के एसआई मंसाराम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। समाचार संप्रेषण तक उन दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। इस दौरान दुकान के बाहर काफी लोग जुटे रहे। जफराबाद थाना के उप निरीक्षक मंशा राम ने बताया कि दुकानदार के लगाए गए आरोपी पर पुलिस उक्त दोनों से पूछताछ कर रही है।