31.7 C
Delhi
Wednesday, May 22, 2024

जौनपुर : निजीकरण का विरोध कर रहे विद्युतकर्मी और भुगत रहे दर्जनों गांव के ग्रामीण 

जौनपुर : निजीकरण का विरोध कर रहे विद्युतकर्मी और भुगत रहे दर्जनों गांव के ग्रामीण 

# दो फीडर की 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित, मचा हाहाकार

# शटडाउन न मिलने से फॉल्ट सुधारने में लाइनमैन को हो रही है दिक्कत

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विद्युत उपकेन्द्र सोंगर व सबरहद पर शाहगंज आने वाली 33 हजार की लाइन मंगलवार की सुबह से ब्रेक डाउन हो गई। निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर चल रहे विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के चलते मरम्मत न होने से दर्जनों गांव दो दिन से अंधेरे में है।

शाहगंज से 33/11 विद्युत उपकेंद्र सोंगर पर आने वाली 33 हजार की लाइन मंगलवार की सुबह 10:50 बजे से ब्रेकडाउन में चली गई। इस दौरान विद्युत उपकेंद्र सोंगर व सबरहद फीडर पर आने वाली आपूर्ति बंद हो गई। जिससे इस उपकेंद्र से जुड़ने वाले अरंद, पाराकमाल उसरहटा, रफीपुर, सबरहद, सोंगर, मवई, बरंगी, लखमापुर, गुरदौली, मुस्तफाबाद, जैगहां, सीधा, फरीदपुर, भदैला समेत दर्जनों गांवों की आपूर्ति ठप्प हो गई। विद्युत आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीण जहां दो दिन से अंधेरे में गुजार रहे हैं। वहीं किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।

विद्युत कर्मचारी सभाजीत यादव के अनुसार शट डाउन न मिल पाने से कर्मचारी मरम्मत कर पाने में असमर्थ हैं। जेई के अलावा लाइनमैन को 33 हजार का शट डाउन नहीं मिल पाएगा। शट डाउन न मिलने से मरम्मत नहीं हो पा रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37458804
Total Visitors
535
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिख दंगा मामले में टाइटलर की ओर से आरोप तय करने पर दलीलें हुई पूरी

सिख दंगा मामले में टाइटलर की ओर से आरोप तय करने पर दलीलें हुई पूरी नई दिल्ली।  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This