जौनपुर : सराय मोहिउद्दीनपुर धान क्रय-केंद्र पर पहले दिन हुई 70 कुंतल खरीद
सुइथाकलां।
मो आसिफ
तहलका 24×7
पीसीएफ द्वारा संचालित सराय मोहिउद्दीनपुर क्रय-केंद्र पर गुरुवार को 70 कुंतल धान की खरीद से शुभारंभ हुआ। इस दौरान वहां लगाई गई मशीन से धान की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया गया।क्रय-केंद्र प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस बार 6 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

साथ ही इस बार साफ-सफाई व गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए पहले धान को तौलकर उसे मशीन में डाल दिया जाता है। इसके बाद मशीन उक्त धान से धूल-मिट्टी व पइया आदि साफ कर देती है। जिसके बाद साफ धान को फिर से तौला जाता है और उसी आधार पर कटौती कर दी जाती है।

उधर इस संबंध में कटघर गांव के किसान आलोक पाण्डेय ने बताया कि इतनी लागत व मेहनत से पैदा की गई फसल को बेचने में भी इतनी कठिनाई सामने आ रही है। क्रय-केंद्रों पर जिस प्रकार की मशीन लगाई गई है उससे तो धूल-मिट्टी तथा पइया की तो बात छोड़िए कमजोर धान भी उड़ जा रहा है। कुल मिलाकर हर जगह किसानों के लिए ही परेशानी खड़ी की जा रही है।