31.7 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

जौनपुर : जमीन की पैमाईश को लेकर प्रधान व लेखपाल में मारपीट

जौनपुर : जमीन की पैमाईश को लेकर प्रधान व लेखपाल में मारपीट

# लेखपाल पर पंचायत भवन की जमीन पैमाईश न करने का आरोप

# हल्का लेखपाल ने एसडीएम को पत्रक सौंप लगाई न्याय की गुहार

केराकत।
विनोद कुमार
तहलका 24×7 
               क्षेत्र के ग्राम विझावार सागर में गुरुवार दोपहर पंचायत भवन बनाने के लिये जमीन की पैमाइश नही करने से नाराज प्रधान रमेश चन्द्र नागर व लेखपाल रामेश्वर यादव के बीच जमकर मारपीट हो गई। भीड़ में खड़े किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।ग्राम प्रधान रमेश चंद्र नागर ने गौरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष को पत्रक सौप लेखपाल पर पिछले तीन माह से पंचायत भवन बनाने के लिए पैमाइश न करने का आरोप लगाया।
प्रधान ने बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा पैमाइश करने मे आना-कानी कर रहे थे गुरुवार को जब लेखपाल गांव पहुंचा तो पंचायत भवन बनाने के लिये जमीन नापी करने को कहा गया। बात करते करते लेखपाल प्रधान हाथ पकड़ कर मारने लगा।उन्होंने कहा कि लेखपाल मनबढ़ किस्म का है इसके पहले भी वह प्रधान के साथ गाली-गलौज कर चुका है। तहसील दिवस पर नापी करने के लिए पत्रक दिया जा चुका है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल का गांव के भी कुछ लोग पीछे से सहयोग कर रहे हैं।वही ग्राम प्रधान पर पलटवार करते हुए लेखपाल रामेश्वर यादव ने बताया कि तहसील दिवस पर नाला, पंचायत भवन, सी.एच.सी सेंटर के लिये संपर्क मार्ग की पैमाईश के संबंध प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके क्रम में प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए मौके पर गये हुए थे।
संपर्क मार्ग के सीमांकन के बारे में प्रधान से पूछा गया तो प्रधान द्वारा संपर्क मार्ग का सीमांकन करने के बजाय पंचायत भवन व अन्य जगहों के सीमांकन की बात करने लगे। मना करने पर प्रधान द्वारा जबरदस्ती करने के लगे कहा-सुनी हो ही रही थी कि प्रधान द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने के साथ मारपीट करने लगा। तत्पश्चात तहसील पहुंच उपजिलाधिकारी को इस संबंध से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर उपजिलाधिकारी माज अख्तर ने प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को विधिक कार्यवाही करने की बात को कही है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37087201
Total Visitors
603
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This