जौनपुर : सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ भव्य समापन
तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
स्थानीय गौराकलां गांव में समाजसेवी अध्यापक उमेश चंद्र चतुर्वेदी व दिनेश चतुर्वेदी द्वारा अपने आवास पर सात दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कथा के अंतिम दिन की कथा में श्रीधाम अयोध्या की धरती से पधारे श्री लक्ष्मणाचार्य महाराज जी ने श्रोताओं को बड़े ही विस्तार से कथा सुनाया।

सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण कथा का अनुशरण करने हेतु उपस्थित थे। सभी ने बड़े ही भाव से कथा का रसपान किया। कथा के बाद बड़े ही विधि विधान से आरती-पूजन किया गया। कार्यक्रम का बहुत ही बखूबी संचालन हुआ। इस मौके पर प्रबंधक राजीव चतुर्वेदी, सतीश चंद्र, डॉ रमेश चन्द्र, राहुल, डॉ श्रेयांश, हर्ष, अक्षत, विनोद सेठ, बालमुकुंद, रमेश, संकठा, नेता सिंह, राजेश, श्यामनारायण, सहित श्रोतागण उपस्थित रहे।








