25.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

ट्रकों की जोरदार टक्कर में खलासी घायल, लगा जाम

ट्रकों की जोरदार टक्कर में खलासी घायल, लगा जाम

# मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल भिजवाते हुए राजमार्ग कराया बहाल

सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              सरपतहा थाना क्षेत्र के मयारी मोड़ के पास बीती रात दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक खलासी घायल हो गया, वहीं लखनऊ बलिया राजमार्ग आवागमन बहाल होने तक जाम के झाम में लोग फंसे रहे। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह घायल को अस्पताल भिजवाते हुए जेसीबी से ट्रकों को किनारे कराकर आवागमन को बहाल कराया।
रविवार रात लगभग दो बजे राजमार्ग स्थित मयारी मोड़ के पास तेज रफ्तार में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इस दौरान ट्रक का स्टेयरिंग संभाले कानपुर देहात के शिवली गांव निवासी खलासी विशाल सोनकर (29) पुत्र पुतई घायल होकर केबिन में फंस गया। इस हादसे के बाद देखते ही देखते राजमार्ग जाम के झाम में फंस गया।दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
सूचना पाते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह घायल को किसी तरह केबिन से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी भिजवाए। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इधर जेसीबी से दोनों ट्रकों को किनारे कराकर राजमार्ग पर आवागमन बहाल कराया। हादसे के बाद दूसरे ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक दोनों ट्रकों के मालिक मौके पर पहुंचकर सुलह समझौता के प्रयास में जुटे रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This