डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में खड़ी की विकास की इमारत: डॉ. अवधेश सिंह
# स्थापना दिवस पर तहसील में हुए विविध कार्यक्रम
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा मोदी और योगी के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की जो इमारत खड़ी की वह आने वाले समय में इतिहास में दर्ज होगा। सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर प्रदेश में समाज के सभी तबकों को सम्मान मिल रहा है। उक्त बातें शनिवार को तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान कही।

उन्होंने कहाकि डबल इंजन के सरकार के नेतृत्व में प्रदेश सांस्कृतिक व धार्मिक रुप से अग्रसर होने के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के बाबत रिपोर्ट भी रखी और कहा कि क्षेत्र से गुंडा व अराजकता खत्म होने के साथ विकास के पथ पर पिंडरा चल रहा है। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन व सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान प्रदेश में चल रही योजनाओं के बाबत जानकारी देने के लिए विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसका अतिथियों ने निरीक्षण कर सराहना की। ततपश्चात प्रदेश के नृत्य कथक की शानदार प्रस्तुति कर कुटुंब संस्था की छात्राओं ने वाहवाही लूटी। स्टेट अवार्डी शिक्षक कमलेश पांडेय के नेतृत्व में योगा की संगीतमय प्रस्तुति कर योग के प्रति लोगों को जागरुक किया। इस दौरान दो दर्जन महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्न प्रासन हुआ।

विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत 5 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर शपथ दिलाई गई। समारोह का संचालन वीरेंद्र सिंह, स्वागत प्रभारी तहसीलदार कुलवंत सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने किया।

इस दौरान एसीपी प्रतीक कुमार, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, बीईओ विनोद मिश्रा, डॉ. एसडी अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, अभिषेक राजपूत, अवधेश मिश्रा, डॉ. दिनेश मिश्रा, उमाकांत शर्मा, सुनील सिंह, कैलाश यादव, संजय सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।








