39 C
Delhi
Monday, May 20, 2024

ढाई करोड़ से शहर की सफाई व्यवस्था होगी और सुदृढ़

ढाई करोड़ से शहर की सफाई व्यवस्था होगी और सुदृढ़

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           शहर में साफ-सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर पालिका की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए साफ-सफाई में प्रयोग आने वाले उपकरणों को और बढ़ाया जाएगा। जिसके खरीद में ढ़ाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये सभी कार्य नगर पालिका 15वें वित्त योजना से कराई जाएगी। जिसकी स्वीकृति जिला प्रशासन की तरफ से मिल गई है।शहर में नगर पालिका के अंतर्गत 39 वार्ड है। इन वार्डों में कूड़ा उठान नियमानुसार किया जा रहा है, लेकिन उपकरणों की कमी से आए दिन सफाई कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्तमान समय में 200 हाथ ठेला, 100 बड़ा कंटेनर, 150 छोटा कंटेनर, दो जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर पांच, मिनी ट्रैक्टर दो, टाटा डंपर ट्रक दो समेत अन्य उपकरण उपलब्ध हैं। अब साफ सफाई कार्यों को और गति देने के लिए नए उपकरण बढ़ाए जाएंगे। जिससे कूड़ा उठान से लेकर साफ-सफाई सुचारू रूप से किया जा सके। नए उपकरणों में दो जेसीबी, पांच बड़ा छोटा ट्रैक्टर, 25 कंपोस्टर, छह छोटा बड़ा डंपर, 90 पीस स्टील के डस्टबीन, 200 नग हाथ ठेला की खरीद की जएगी। जिसमें दो करोड़ लाख खर्च किया जाएगा। ये सब उपकरण नगर पालिका 15वें वित्त योजना से की जाएगी। नए उपकरण मिल जाने से सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37442637
Total Visitors
803
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए के साथी ही बिगाड़ दिये भाजपा का खेल

एनडीए के साथी ही बिगाड़ दिये भाजपा का खेल # संगठन की बजाय जातिगत जमीन पर प्रत्याशी के चेहरे पर...

More Articles Like This