तवे से मारकर पति ने की पत्नी की हत्या
मिर्जापुर।
तहलका 24×7
जनपद में देहात कोतवाली के खजूरी गांव से मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। आपसी विवाद में पति ने अपने पत्नी को तवे से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है पति रोहित गुजरात के सूरत में रहकर मजदूरी करता था।10 दिन पहले वह गांव लौटा,किसी बात को लेकर पत्नी रूपा से बुधवार की रात विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि पति रोहित ने पास में रखे रोटी सेकनें वाले तवे को उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार ने बताया की खजुरी गांव में पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर तवे से प्रहार किया, जिससे पत्नी की मृत्यु हो गयी। सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।








